हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है : मुंतशिर

मुंबई। राइटर मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवा देना चाहिए। जब से उनका ये बयान सामने आया है लोग उन पर नफरत फैलाने के आरोप लगा रहे हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘आज देश में एक ही आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी महाराज नगर में बनी औरंगजेब की कब्र हटनी चाहिए।

मैं कहता हूं कि नहीं हटनी चाहिए। क्यों? जब हम हिंदू, श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम का मंदिर बनाने की लड़ाई लड़ रहे थे, तब कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान तो कण-कण में हैं फिर मंदिर बनाने की क्या जरूरत है! उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत सरकार से विनती करता हूं, औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत नहीं है, उसके ऊपर शौचालय बनवा दो।

आखिर उस बदजात हिंदुओं के हत्यारे की हड्डियां गलाने के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं। जो लोग कहने वाले हैं कि किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है, मैं उनको बड़ी विनम्रता से बताना चाहता हूं कि हमारे बाप का हिंदुस्तान था और है।मनोज मुंतशिर पर भड़काऊ बयान देकर नफरत फैलाने का आरोप लग रहा है।

Anything that can get me at least up and running again would be an improvement! Having recently rediscovered his ability to jump, big target man Luis was a menace for the opposing defenders, winning every header that came his way. Instead, list your contact information in your email signature under your name.

Related Articles

Back to top button