
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने एक नया और बेहद चुनौतीपूर्ण कारनामा अंजाम दिया है. एयरफोर्स (IAF) ने पहली बार रात के घुप अंधेरे में करगिल की हवाई पट्टी पर C-130J हरक्यूलिस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. एयरफोर्स के लिए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है
रात के वक्त लैंडिंग का यह वीडियो शेयर करते हुए IAF ने कहा, ‘पहली बार, IAF C-130 J विमान ने हाल ही में करगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की. रास्ते में इलाके को ढकने जैसी तकनीक का उपयोग करते हुए, इस अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी पूरा किया.’
.
This value is a bit lower than the one measured in open-circuit.