राजस्थान रॉयल्स की गुजरात टाइटंस पर दमदार जीत

नई दिल्ली। पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है, लेकिन टूर्नामेंट के अपने 10 मैच में धमाकेदार जीत के बाद उसने खुद के लिए फिर से उम्मीद जगा ली है। राजस्थान ने अपने 10वें मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से रौंदा। इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल रहे। वैभव ने बेहतरीन 101 रनों की पारी खेली।

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह 10 मैचों में से सिर्फ तीसरी जीत थी। हालांकि, गुजरात पर बड़ी जीत के बाद उसके रन रेट में काफी सुधार हुआ, जिसके कारण वह पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान के पास अभी कुल 6 पॉइंट हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान की टीम प्लेऑफ से अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। टीम को 4 मैच और खेलने हैं। फिलहाल राजस्थान के पास 6 अंक है। ऐसे में वह अपने बचे हुए सभी चार मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में उसके पहुंचने की एक संभावना बन सकती है, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत लेती है तब भी उसके सिर्फ 14 पॉइंट्स हो पाएंगे।

ऐसे में राजस्थान को दो चीजों पर निर्भर रहना होगा। पहला ये कि अपने चारों मैच में जीत के साथ-साथ उसे अपने रन रेट को भी बेहतर करके रखना होगा। दूसरा ये की टॉप की पांच टीमों में से किसी दो लगातार हार मिले, जिससे वह 16 अंक तक नहीं पहुंच पाए। ऐसी स्थिति में रन रेट के आधार पर 14 अंक के साथ भी राजस्थान के पास मौका होगा कि वह प्लेऑफ में पहुंचे, लेकिन पॉइंट्स टेबल में ऊपर की चार टीमें जिस तरह से खेल रही है उसे देखें तो राजस्थान के लिए कोई मौका बनता हुआ नहीं दिखा रहा है।

Do not use this inhaler after the expiry date which is stated on the label, foil pouch and carton.

Related Articles

Back to top button