
लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने पलटवार किया है। मोहन भागवत ने कहा था कि हमारे सैनिकों या हमारे लोगों ने कभी किसी को उसका धर्म पूछकर नहीं मारा। कट्टरपंथी लोगों ने निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारा। हिंदू ऐसा कभी नहीं कर सकते। वहीं, रामगोपाल यादव का कहना है कि हमारे देश में हिंदू ही हिंदू को मार रहा है। हर रोज हिंदू दूसरे हिंदू की हत्या कर रहा है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि इस घटना के बाद पहली बार कश्मीर में लोग आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आए हैं। दुख की बात है कि आज जब पूरा देश एक है तो बीजेपी के कुछ लोग इस पर भी हिंदू-मुस्लिम मुद्दा ढूंढ़ रहे। मोहन भागवत पर प्रहार करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े संगठन के प्रमुख व्यक्ति को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
रामगोपाल यादव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बहुत सी कहानियां सामने आ रही हैं। लेकिन जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे देश के हित में नहीं हैं। अगर हम लोग इसमें फंस गए तो हमारी सरकार कश्मीर और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं कर पाएगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में राम गोपाल यादव सपा की तरफ से गए थे। वह अखिलेश यादव की तरफ से बैठक में हिस्सा लेने गए थे।
Production companies involved with the pilot were set to include Universal Television. We also appreciate customers who have to keep their secrets more closely guarded whether for competitive advantage or national security. The skin, subcutaneous tissues, deltoid, and pectoralis major muscle were removed from the shoulder.