बिहार में मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव

नई दिल्ली । दरभंगा में दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया है। पथराव का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है। श्रद्धालुओं पर पथराव किए जाने की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति है। इसके बाद से वहां पुलिस बल की तैनाती है। बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और महिला श्रद्धालु इधर-उधऱ भागने लगीं। कुछ महिलाएं भागने के दौरान गिर भी गई थीं।

घटना कुशेश्वर स्थान थाना इलाके के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन कुछ श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर लौट रहे थे और इसी दौरान एक घर की छत से उनपर पत्थर फेंके गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत से इन श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंके गए हैं।

इस पूरी घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छत से महिलाएं और पुरुष ईंट और पत्थर फेंक रहे हैं। हालांकि,हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। फिलहाल इस पत्थरबाजी में भी कई लोगों को पत्थर लगी है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

इधर मामले की सूचना मिलने के बाद कुशेश्वर स्थान थाना समेत कई अन्य थानों की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह वहां शांति व्यवस्था को काबू किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले पर जिले के एसपी ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि होली के मौके पर भी यहां दो समुदाय के बीच मारपीट हुई थी। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में कई लोग जख्मी भी हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा मामले को शांत कराया था।

दरभंगा के एसएसपी, जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि कलश स्थापित कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर कुछ पत्थर फेंके गये थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। वहां पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। पत्थर फेंकने वाले शरारती लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

In Tokyo I tried a soy milk version that was a bit funky, but K loved all the ones she sampled, especially the mango flavor. Beautiful designs and infographic templates for all your needs Not a designer?

Related Articles

Back to top button