विमेंस प्रीमियर लीग खत्म

नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग के सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इसी सीजन का आखिरी लीग मैच डिफेंडिंग चैंपियंस आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को मुंबई पर जीत जरूरत मिली, लेकिन ये टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचने से चूक गई और चौथे स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया। 

WPL 2024 का टाइटल जीतने वाली आरसीबी के लिए ये सीजन निराश करने वाला रहा और ये टीम चौथे नंबर पर रही। इस सीजन में आरसीबी ने 8 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं यूपी वॉरियर के हाथ भी इस सीजन निराशा हाथ लगी और अंकतालिका में ये टीम 5वें स्थान पर ही। यूपी ने भी 8 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली। वहीं 4 में हार मिली और इस टीम के 6 अंक रहे। आरसीबी नेट रन रेट के आधार पर यूपी से ऊपर रही। 

दिल्ली की टीम का प्रदर्शन लीग मैचों में बेहतरीन रहा और ये टीम अंकतालिका में टॉप पर है। इस टीम ने 8 मैच खेले जिसमें उसे 5 में जीत मिली और 3 मैचों में उसे हार मिली। इस टीम के 10 अंक रहे और ये सीझे फाइनल में पहुंच गई। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 8 में से 5 मैच जीते और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मुंबई के भी 10 अंक रहे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली उससे आगे निकल गई और पहले स्थान पर रही। 

इसके अलावा इस सीजन में  गुजरात जाइंट्स ने खेले 8 मैचों में से 4 मैच जीते और इतने ही मैच में उसे हार मिली। 8 अंक के साथ गुजरात टीम तीसरे नंबर पर रही। इसके बाद मुंबई और गुजरात की टीम एलिमिनेटर मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और जो टीम जीतेगी फाइनल में उसे दिल्ली से भिड़ना है। 

Not sure what I did wrong initially, but it does indeed work in a basic example with separate container. Serve warm with tortillas, salsa, onions, cilantro, and Cotija cheese. Works independently with an intermediate level of supervision to evaluate scientific research and determine acceptance, revision or rejection of manuscripts in….

Related Articles

Back to top button