सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने महाकुम्भ में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के हमलों पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर सरकार का वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है। ये भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं। दुष्प्रचार करते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर यह निशाना साधा है। दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार कुंभ मेला में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया जा रहा है।

प्रयागराज में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति को लेकर सरकार को सपा और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार घेरते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की ओर से भी इस मुद्दे को गरमाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इस मुद्दे पर अपना जवाब दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में तो हर व्यक्ति आएगा। वहां कोई भेदभाव नहीं है। न जाति का भेद है। न पंत का भेद है। न क्षेत्र का भेद है। न भाषा का भेद है। पूरा देश आ रहा है। 29 दिन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। सीएम योगी ने सवालिया लहजे में कहा कि आप मुझे बताइए, भारत और चीन के बाद किसी देश के पास 45 करोड़ की आबादी निवास करती है क्या?

सीएम ने कहा कि एक अस्थायी शहर में 45 करोड़ श्रद्धालु आकर डुबकी लगाकर चला जाए, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। इसके बाद भी कुछ लोग नकारात्मकता फैलाने में जुटे हैं। दरअसल, विपक्ष की ओर से प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लोगों को परेशानी का मुद्दा उठाया था।

सीएम योगी ने करारा हमला करते हुए कहा कि जिनको नकारात्मकता फैलानी है, वह कुछ और नहीं कर सकते। उन्होंने सवाल किया कि नकारात्मकता फैलाने वाले कौन लोग हैं? जवाब देते हुए कहा कि यह नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है। सरकार की वीवीआईपी सुविधाओं का उपभोग किया है। सीएम ने कहा कि उन लोगों ने तो वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया ही, आने वाली पीढ़ी के लिए भी वीआईपी ट्रीटमेंट का रास्ता खोजने का प्रयास किया था।

सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोग देश को अपनी बपौती मानते हैं। ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा कर उसके खिलाफ दुष्प्रचार करने मशगूल रहते हैं। यह वही लोग हैं, जो लगातार देश और धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं।

Skirts or pants teamed with a top or a little summer dress are also great options. Years after having his script for the movie Buffy the Vampire Slayer filmed, Whedon revived the concept as a television show of the same name.

Related Articles

Back to top button