
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इक्न्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग किए जाने’’ के विरोध में सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के सामने प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया है।’’ विपक्षी सांसदों ने ‘हिटलरशाही मुर्दाबाद’ और ‘विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करना बंद करो’ के नारे लगाए।
You bought your home between December 31, , and April 4, , AND you deducted the points as home mortgage interest in the year paid, or. This dispute deals with the question of whether research in the social sciences should be "neutral" or consciously adopt a partisan view.