
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने 2024 नेशनल इलेक्शन लड़ने के लिए दाखिल किए गए उनके नामांकन को रिजेक्ट कर दिया है। आयोग ने यह कदम क्यों उठाया, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…
इमरान खान ने अपने गृहनगर मियांवाली से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया था, जिसे चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया। इसे इमरान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नेशनल इलेक्शन अगले साल आठ फरवरी को होंगे।
पीटीआई प्रमुख को इस साल सिफर मामले में जेल हुई थी। उन पर आधिकारिक गुप्त अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के वाशिंगटन दूतावास द्वारा भेजे गए एक सीक्रेट राजनयिक केबल का खुलासा किया था।
इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से मुश्किलों में घिर गए हैं। उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वे कई राजनीतिक और कानूनी लड़ाइयों में उलझे हुए हैं। इस समय भी वे जेल में हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक, लाहौर के NA-122 निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी ने इमरान खान के नामांकन को रिजेक्ट करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि इमरान को दोषी ठहराया गया है। इसलिए नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया है।
बता दें कि मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता मियां नसीर ने पीटीआई प्रमुख के नामांकन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने तर्क दिया था कि तोशाखाना मामले में इमरान को सजा के बाद अगले पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए वे अयोग्य हो चुके हैं। इस मामले में चुनाव अधिनियम 2017 की धारा 167 के तहत उन्हें भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया था। नसीर ने यह भी कहा कि इमरान के प्रस्तावक और अनुमोदक NA-112 से नहीं हैं।
इमरान के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। वे तीन जनवरी तक नामांकन पत्र को रिजेक्ट करने के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस अपील पर अपीलीय न्यायाधिकरण 10 जनवरी तक फैसला करेगा। इसके बाद चुनावी निकाय 11 जनवरी को उम्मीदवारों को संशोधित लिस्ट जारी करेगा।
बता दें कि इमरान खान के अलावा, नवाज शरीफ के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहीं आजम स्वाति और शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्र को भी रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं, नवाज शरीफ, मरयम नवाज और ख्वाजा साद रफीक के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया। ख्वाजा ने लाहौर के NA 122 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया था, जहां से इमरान खान के नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया।