जमा रकम न मिलने पर की खुदकुशी

तिरुवनंतपुरम में एक सहकारी बैंक द्वारा कथित तौर पर खाते में जमा राशि लौटाने से इनकार किए जाने पर 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद मरुताथूर निवासी सोमसागरम को 19 अप्रैल को यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, पेरुम्पझुथूर सहकारी बैंक के अधिकारियों ने कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद उनकी पांच लाख रुपये की जमा राशि लौटाने से इनकार कर दिया था। इसमें कहा गया कि सोमसागरम अपनी बेटी की शादी के खर्च को लेकर तनाव में थे तथा 19 अप्रैल को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सोमसागरम के 86 वर्षीय पिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (उनका बेटा) पिछले छह महीने से बैंक से राशि लौटाने का अनुरोध कर रहा था, लेकिन बैंक ने इनकार कर दिया और धमकी भी देना लगा। इस रवैये के कारण उसने यह कदम उठाया।’’

इस बीच, बैंक अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि बैंक वित्तीय संकट से जूझ रहा है और वह ग्राहकों की जमा राशि लौटने में असमर्थ है, क्योंकि ऋण वसूल करने में भी देरी हो रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि ज्यादा दबाव बनाने पर कुछ ग्राहकों के पैसे लौटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमसागरम द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने के बाद बैंक 30 जून तक जमा राशि लौटाने के लिए सहमत हो गया था।

Related Articles

Back to top button