अटल आवासीय विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को फ्री शिक्षा

उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन स्कूलों में कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए और श्रमिकों के बच्चों का दाखिला होता है. इन विद्यालयों में कक्षा छह और नौवीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सभी अटल आवासीय विद्यालयों ने अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जिसकी वजह से सभी में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू होने और आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग है. जैसे कि अलीगढ़ में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. जबकि प्रयागराज के कोरावं में स्थित विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी ही है. इसलिए जिस जिले के अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला लेना है, उसकी वेबसाइट पर चेक करें. अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जाता है. अटल आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा मिलती है.

इसी तरह सहारनपुर में भी मौजूद अटल आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी है. इन विद्यालयों में उन्हीं श्रमिकों के बच्चों का दाखिला होगा जिन्होंने कम से कम तीन साल पहले निर्माण श्रमिक के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया होगा.

अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा. प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मेरिट बनी मेरिट से होगा. कक्षा छह और नौ में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी. इसका पैटर्न कुछ ऐसा होगा-मानसिक क्षमता परीक्षण-50 अंक के 40 प्रश्नअंक गणित परीक्षा-25 अंक के 20 प्रश्नभाषा परीक्षण-25 अंक के 20 प्रश्न अंग्रेजी-15 अंक हिंदी-15गणित-35 विज्ञान-35कुल-100 नंबर

Related Articles

Back to top button