आचार संहिता के उल्लंघन में फंसे

यूपी के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह आचार संहिता उल्लंघन मामले में फंस गए हैं। बता दें प्रशासन की परमिशन के बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते कैसरगंज सांसद को एसडीएम की ओर से नोटिस भेजी गई है।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में SDM कर्नलगंज ने नोटिस जारी किया। वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर, कर्नलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट करना होगा कि उनके क्षेत्रों में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना SDM कर्नलगंज के कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही, उन्हें इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही कर सूचित करने के भी आदेश दिए गए हैं।

कैसरगंज सीट पर अभी बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले है। कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी तक बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कैसरगंज पर टिकट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है। 9 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह ने बिना प्रशासन की अनुमति के करनैलगंज में दर्जनों गाड़ियों के लोगों से जनसंपर्क कर धारा 144 का उल्लंघन किया था।

बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की गोंडा के रहने वाले हैं। यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पूर्वांचल की राजनीति में अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती हैं। कुश्ती लड़ने के शौकीन बृजभूषण सिंह ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। साल 1991 में राम मंदिर के आंदोलन के समय बीजेपी ने उनको लोकसभा का टिकट दिया और बृजभूषण सिंह जीत दर्ज कर पहली बार सांसद बने।

Related Articles

Back to top button