श्रीनगर । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियार जब्ती मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक आवासीय मकान को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह मकान श्रीनगर के चनापोरा इलाके में खान कॉलोनी में स्थित है और मुश्ताक अहमद नामक व्यक्ति का है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस संपत्ति को हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के संबंध में दर्ज मामले-आरसी-4/2022/एनआईए/जेएमयू के संबंध में कुर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि मई 2022 में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)-द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो स्थानीय आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद इस मकान से आपत्तिजनक सामग्री समेत हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार, इस मकान से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन और 300 कारतूस बरामद हुए थे।