लखनऊ। अमीनाबाद पुलिस ने पटरी दुकान से कपड़े चोरी कर भाग रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सूर्यबली पाण्डेय के मुताबिक भानमती और सीता को पकड़ा गया है। दोनों के पास चोरी किये गये कपड़े बरामद हुये हैं। पूछताछ में पता चला कि भानमती और सीता सामान खरीदने के बहाने से पटरी दुकानों पर जाती थी। वह लोग ऐसी दुकान चुनती थीं। जहां ग्राहक ज्यादा हो। भानमती के मुताबिक सामान दिखाने के बहाने सीता उसे बातों में उलझाए रहती थी। वहीं, भानमती मौका मिलते ही कपड़े या दूसरा सामान चोरी कर लेती थी।