समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने प्रधानमंत्री को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने की बड़ी चुनौती है। सुरेंद्र सिंह पटेल कौन हैं और सपा ने उन पर दांव क्यों लगाया है, आइए जानते हैं…समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में पार्टी ने 20 फरवरी को पांच उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के मुताबिक, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सुरेंद्र सिंह पटेल चुनाव लड़ेंगे। उनके सामने काशी से पीएम मोदी को जीत की हैट्रिक लगाने से रोकने की बड़ी चुनौती होगी। प्रधानमंत्री ने 2014 और 2019 में यहां से भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
सुरेंद्र सिंह पटेल यूपी सरकार के पूर्व मंत्री हैं। वे वाराणसी की सेवापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वे 2017 में विधानसभा चुनाव में भाजपा-अपना दल गठबंधन के उम्मीदवार नीलरत्न पटेल नीलू से हार गए थे। पांच साल बाद, 2022 में उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन इस बार भी जीत नसीब नहीं हुई। अब एक बार फिर से सपा ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। आखिरी बार उन्हें 2012 में जीत मिली थी, जिसके बाद उन्हें अखिलेश यादव की सरकार में सिंचाई मंत्री भी बनाया गया।
सुरेंद्र पटेल की राजनीति की शुरुआत सोनेलाल पटेल की अपना दल से हुई। उन्होंने 1995 में गंगापुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा उम्मीदवार बचनुराम पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 2002 में उन्हें यहां से जीत हासिल हुई। इसके बाद वे सपा में शामिल हो गए और 2007 में फिर से विधायक बने।
सपा की तीसरी लिस्ट के मुताबिक, शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा, कैरान से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन और हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, महबूब अली और रामअवतार सैनी को अमरोहा, धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आजमगढ़, जबकि मनोज चौधरी को बागपत से प्रत्याशी बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी ने 19 फरवरी को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्य और हरदोई से उषा वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है।सपा ने 30 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। लिस्ट के मुताबिक, मैनपुरी से डिंपल यादव, संभल से शफीकुर रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, उन्नाव से अनु टंडन, गोरखपुर से काजल निषाद और लखनऊ से रवि मेहरोत्रा को प्रत्याशी बनाया गया है।