सपा विधायक अतुल प्रधान कांवड़ लेकर विधानसभा पहुंचे 

लखनऊ। यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन मेरठ की सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान का अलग अंदाज देखने को मिला। वह कांवड़ लेकर विधानसभा परिसर पहुंच गए। कांवड़ में एक तरफ लिखा था- ‘हमें चाहिए पाठशाला’ और दूसरी तरफ था- ‘हमें नहीं चाहिए मधुशाला’।

अतुल प्रधान ने इस दौरान यूपी में स्कूल मर्जर को लेकर सवाल उठाए और कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का नियम किसने बनाया है? 2019 में पहले बंद करने का काम किया। आखिर सरकारी स्कूलों में कौन पढ़ता है? यहां गरीब-मजदूर छोटा-मोटा व्यापार करने व्यापार करने वालो के बच्चे पढ़ते हैं। अतुल प्रधान के कांवड़ के एक छोर पर डॉ भीमराव आंबेडकर की फोटो और दूसरे पर डॉ राम मनोहर लोहिया की फोटो लगी है।

इसी तरह, सपा के एक और विधायक सचिन यादव भी काले रंग की ड्रेस पहनकर व‍िधानसभा पहुंच गए। उनके कपड़े पर बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार, आत्‍महत्‍या जैसे शब्‍द लिखे थे। काले रंग की ड्रेस पहनकर सचिन यादव ने योगी सरकार के प्रति अपना विरोध जाहिर किया।

Related Articles

Back to top button