संजय सिंह राज्यसभा के लिए जेल से नामांकन करने आए

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह आज राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने के लिए तिहाड़ जेल से पुलिस वैन में सिविल लाइन्स पहुंचे. सिविल लाइन्स पहुंचकर संजय सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया. संजय सिंह के अलावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्य सभा के नामांकन दाखिल किया

19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से तीन लोगों को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इनमें जेल में बंद संजय सिंह तथा एनडी गुप्ता को फिर से टिकट दिया गया है. नए सदस्य के रूप में स्वाति मालीवाल को मैदान में उतारा गया है. बीते शुक्रवार को पार्टी ने इन नामों की घोषणा की थी.

बता दें कि आप सांसद संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद हैं. उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल करके व्यक्तिगत रूप से नामांकन दाखिल करने की छूट मांगी थी. कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी थी. संजय सिंह सोमवार की सुबर लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस वैन में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. आप नेता एनडी गुप्ता ने भी नई दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन पहुंचकर राज्यसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Related Articles

Back to top button