लखनऊ में डीसी और एलएसजी के मैच के कारण रूट डायवर्जन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल को सीजन का 40वां मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल से भिड़ेगी। हर मैच की तरह इस मैच में भी भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। इसे देखते हुए लखनऊ पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। वाहनों के आने जाने से लेकर रूट डायवर्जन का चार्ट जारी कर दिया गया है। मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी। ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ पर बैन है। बिना पास के कोई भी स्टेडियम के अंदर नहीं जा सकेगा। साथ ही, स्टेडियम में दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी। मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले से एंट्री शुरू हो जाएगी।

कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से गाड़ियां कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगी। ये गाड़ियां कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा और इन्दिरानहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर आगे जा सकेंगी। शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से ट्रैफिक शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगी। ये गाडियां बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा, करियप्पा चौराहा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा और दरोगाखेड़ा किसान पथ होकर आगे जा सकेंगे।

गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल गाडियां गोसाईगंज कस्बा तिराहा व अमूल डेरी कटिंग से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेंगी। ये वाहन अमूल डेरी कटिंग से बांये वृन्दावन योजना और कबीरपुर किसान पथ होते हुए आगे की ओर जा सकेंगे। उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन उतरेठिया अंडरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा, कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये गाड़ियां तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, करियप्पा चौराहा व हरीकंशगढ़ी किसान पथ होते हुए आगे जा सकेंगे।

हुसेड़िया अंडरपास चौराहा की तरफ से ट्रैफिक अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये गाडियां शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए आगे जा सकेंगे। लालबत्ती चौराहा की तरफ से बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये गाड़ियां लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग व बंगलाबाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुए आगे जा सकेंगे।

सुल्तानपुर रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अमूल तिराहा से अहिमामऊ चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। ये गाड़ियां अमूल तिराहे से ही डायवर्ट किया जायेगा। वे लूलू मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर आगे जा सकेंगे। सुल्तापुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने वाली गाड़ियां एचसीएल तिराहे से प्लासियो तिराहे से पुलिस मुख्यालय की तरफ प्रतिबंधित रहेगा। ये गाड़ियां अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक अहिमामऊ रैम्प से नहीं उतर सकेंगे। ये गाड़ियां शहीद पथ पर सीधा जा सकेंगे। कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। ये गाड़ियां शहीद पथ पर सीधा जाकर मेदान्ता हास्पिटल से यू-टर्न लेकर जायेगा। ये वाहन शहीद पथ पर अहिमामऊ चौराहे पर समय 2 बजे से रात्रि में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा। अहिमामऊ रैम्प से उतरकर सिर्फ बांयी ओर ही जा सकेंगे।

अहिमामऊ से प्लासियो की तरफ ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ये गाड़ियां अहिमामऊ चौराहा से एचसीएल तिराहा से संस्कृत तिराहा से ओवरहेड गोल चक्कर चौराहा होते हुए आगे जा सकेंगे। सुल्तानपुर मार्ग से आने वाली एवं जाने वाली बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ अथवा अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड की तरफ प्रतिबंधित रहेगा, यह वाहन कबीरपुर तिराहे से किसानपथ होते हुये अपने गंतव्य को आ-जा सकेगा।

मैच के कारण शहीद पथ पर 2 बजे से 9 बजे के बीच वाहनों का दवाब रहने की संभावना है। इसलिए दर्शकों के अतरिक्त कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जानें वाले समस्त वाहन चालक असुविधा से बचनें के लिये कृपया शहीदपथ का प्रयोग करनें से बचें। वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। इकाना स्टेडियम के पार्किंग में जानें वाले बड़े वाहन, बस, कामर्शियल वाहन को अहिमामऊ चौराहा से होकर जाना पड़ेगा। इकाना स्टेडियम के आवागमन के लिये यातायात दवाब से बचने के लिये शहीद पथ के स्थान पर अर्जुनगंज, कैंट मार्ग का भी प्रयोग कर सकते है।

शहीद पथ पर मैच के दौरान बसें और व्यावसायिक छोटी-बड़ी गाड़ियां पर प्रतिबंध रहेगा। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। निजी और किराये की गाड़ियों पर रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर ये वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट हो जाएंगे। अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रही गाड़ियां कटाई पुल से। रोडवेज की तरफ से जारी डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे। मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी। जो शहीद पथ पर हुसड़िया और सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच नही रूकेंगी। सड़क की दाई ओर चलेंगी।

ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए G-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो और ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर के दायरे में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे।

ओला, ऊबर और अन्य किराए के वाहन सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगे और न ही सवारी उतारेंगे। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे। जिन निजी गाड़ियों के पास गाड़ी पास होगा, वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

जिन निजी गाड़ियों के पास गाड़ी पास नहीं होगा, वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के बाद वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी। सभी दो पहिया गाड़ियां अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियों माल के पीछे गाड़ियां पार्क करेंगें।

वीवीआईपी, वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल व पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में गाड़ी पार्क न किया जाए। गाड़ियों का प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर टोईंग और क्लैम्प लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा, जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा। सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट व अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अंदर जाने की अनुमति नही होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैंड में प्रवेश करेंगे। मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा। पहले से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आयें। ऑनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आयें। हार्ड कॉपी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।

मैच शुरू होने के 3 घंटे से पहले एंट्री दी जाएगी। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के बीच तक दिया जायेगा। फिर प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा। स्टेडियम में दुबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है। मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबार स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा। जहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे।

कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा। सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आईसीसी, बीसीसीआई के निर्देश पर पूरी तरह प्रतिबंधित है। स्टेडियम के आस पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिये स्टेडियम की तरफ जायें। अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। दर्शकों से अपील है कि साढ़े 7 बजे से शुरू हो रहे मैच के लिये 6 बजे से 8 बजे तक का पीक आवर से बचते हुये उसके पहले व बाद में आने का प्रयास करें।

As the central and one of the most famous squares in Belgrade, it is the location of many famous Belgrade buildings. The bricks were made from white lime and glutinous rice while the cement is made from glutinous rice and egg whites. You've been mine, I've been yours, this love lives in the night.

Related Articles

Back to top button