नयी दिल्ली। केंद्र द्वारा बुधवार को वरिष्ठ स्तर पर नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह राहुल सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सिंह निधि छिब्बर का स्थान लेंगे, जिन्हें नीति आयोग में सलाहकार बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बिहार कैडर के 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह की सीबीएसई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
वह वर्तमान में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में अवर सचिव हैं। आदेश में कहा गया कि छिब्बर अवर सचिव के पद और वेतन के साथ नीति आयोग की सलाहकार होंगी। असम-मेघालय कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी एपी दास जोशी, सिंह के स्थान पर डीओपीटी के अतिरिक्त सचिव होंगे। परमाणु ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार राजीव कुमार मितल को जल शक्ति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। ज्ञानेश भारती महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अवर सचिव होंगे और दीपक नारायण को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अवर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।