संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही जारी 

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। पहले ही दिन दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। लोकसभा में भाषा और शिक्षा नीति के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिली। वहीं राज्यसभा में जब डिप्टी स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्ताव खारिज किए तो उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया। आज भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं। बजट सत्र के दूसरे सत्र के दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। फिलहाल लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है।

लोकसभा सीटों के परिसीमन, मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोटर टर्न आउट पर अमेरिकी फंडिंग के मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार हुई। विपक्ष ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिए थे। उप सभापति हरिवंश ने नोटिस खारिज कर दिए। इसके विरोध में कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी सांसद सदन से बाहर चले गए।

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “… प्रिएंबल, भारत के संविधान की आत्मा है। जब संविधान की आत्मा में अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा करने की स्वतंत्रता है तो किसी को यह कहना कि आप उस दिन(होली पर) न निकलिए और नमाज न पढ़ें तो यह संविधान की अवहेलना है… संविधान की अवहेलना करना गलत है। अगर किसी को शांति भंग होने की शंका है तो कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है…”

राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने को कुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी रेल दुर्घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने इस घटना से सीख लेते हुए तमाम उपाय किए हैं जिनमें देश के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र बनाना शामिल है। वैष्णव ने उच्च सदन में रेलवे (संशोधन) विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। रेल मंत्री के जवाब के बाद सदन ने विपक्षी सदस्यों के संशोधन प्रस्तावों को खारिज कर और सरकार द्वारा लाये गये प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

Related Articles

Back to top button