किसी को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं : सीएम मोहन यादव 

भोपाल। एमपी के सीएम मोहन यादव ने बीते दिनों हरदा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के एक हॉस्टल में पुलिसकर्मियों की ओर से कथित तौर पर किए गए लाठीचार्ज मामले को गंभीरता से लिया है। सीएम ने इस घटना पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पिछले दिनों धोखाधड़ी के एक मामले को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरदा में विरोध प्रदर्शन किया था। ऐसा आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हॉस्टल के छात्रों पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में इनको रिहा कर दिया गया था।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर अपने प्लेटफार्म पर किए गए अपने एक पोस्ट में कहा कि हरदा हास्टल प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकता है। एमपी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button