नोएडा में 47 मेट्रो स्टेशन समेत 100 जगह होगी मॉक ड्रिल

नोएडा। पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ी टेंशन के बीच बुधवार को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के निर्देश के बाद गौतमबुद्धनगर में भी मॉक ड्रिल होगी। हालांकि, पूर्व में इसे लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन डीजीपी के आदेश के बाद यहां पुलिस ने तैयारी कर ली है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस दौरान 47 मेट्रो स्टेशन के साथ, 5 स्कूल, महत्वपूर्ण संस्थान, मॉल, होटल समेत 100 से अधिक जगह यह मॉक ड्रिल होगी। मेट्रो पर ड्रिल के लिए सीआईएसएफ की टीम पुलिस से कॉर्डिनेट करेगी। ऐसा ही अन्य संस्थानों में होगा। इसके अलावा गाइडलाइंस के अनुसार, शाम के वक्त ब्लैकआउट भी किया जाएगा।

इस मॉक ड्रिल को लेकर सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। इसमें प्रशासन की टीम स्कूल से कॉर्डिनेट कर रही है। पुलिस इसमें सभी पॉइंट पर नजर रखेगी। पुलिस टीम के साथ फायर डिपार्टमेंट, एलआईयू, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड समेत अन्य टीमें तैनात रहेंगी। अधिकारियों के अनुसार ड्रिल किस तरह से होगी, इसका पूरा फॉर्मेट तैयार कर लिया है।

शहर में भी कई जगह अलर्ट कर दिया गया है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में 100 बेड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल में मॉक ड्रिल होगी। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। शासन से मिले दिशा निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा। अस्पताल में करीब 100 बेड रिजर्व किए गए है।

Related Articles

Back to top button