
सोशल मीडिया पर केशव महाराज का एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज अयोध्या के राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे हैं। दरअसल, इससे पहले भी केशव महाराज भारत के कई मंदिरों में जाते रहे हैं। अब इस क्रिकेटर ने अयोध्या स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दें कि, आईपीएल 2024 में केशव लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलेंगे।
बता दें कि, जब राम मंदिर बन कर तैयार हुआ था तो उस दौरान केशव महाराज से पूछा गया था कि, क्या वो भी राम लला के उत्सव में शामिल होंगे। तो उस समय केशव महाराज ने कहा था कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा तो वो जरूर राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे।
वहीं केशव महाराज ने अपनी करियर में 50 टेस्ट मैचों के अलावा 44 वनडे और 27 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट मैचों में केशव महाराज ने 31.99 की एवरेज और 3.17 की इकोनॉमी से 158 विपक्षी बल्लेबाजों अपना शिकार बनाया है। इस फॉर्मेट में केशव महाराज का बेस्ट बॉलिंग फिगर 129 रन देकर 9 विकेट अपने नाम करना है। इसके अलावा 9 बार टेस्ट मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। जबकि एक टेस्ट में वो 10 विकेट भी चटका चुके हैं।