
भुवनेश्वर अस्पतालों के लापरवाही आए दिन इसकी वजह से लोगों की जान चली जाती है। इलाज के दौरान जान जाने की तो बहुत सी वजहें होती हैं, लेकिन जब अस्पताल के गलत सूचना देने की वजह से किसी की जान चली जाए तो बहुत हैरानी की बात है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से आया है। यहां अस्पताल ने एक महिला को उसके पति की मौत हो जाने की गलत सूचना दे दी जिस वजह से उसने सदमें में आकरआत्महत्या कर ली। बाद में पता चला कि उसका पति जिंदा है और जिस शख्स की मौत हुई थी वजह कोई और था। गलत सूचना दे दी जिस वजह से उसने सदमें में आकरआत्महत्या कर ली। बाद में पता चला कि उसका पति जिंदा है और जिस शख्स की मौत हुई थी वजह कोई और था।
महिला को अपने पति के जिंदा होने का पता तब चला जब अस्पताल द्वारा दिए गए शव का अंतिम संस्कार हो गया। मामला भुवनेश्वर के हाई टेक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का है। महिला के आत्महत्या करने के बाद अस्पताल में एडमिट उसके पति को होश आया। उसका कहना है कि जिस महिला ने आत्महत्या की है वह उसकी पत्नी थी। शख्स का नाम दिलीप सामंतराय है। वहीं जिस शख्स का शव दूसरे परिवार को दे दिया गया उसके परिजन अब शव की मांग कर रहे हैं। दोनों पक्षों के परिजन इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।