
पश्चिम बंगाल में हुए राशन वितरण घोटाला मामले में परिवर्तन निदेशालय की टीम जबरदस्त एक्शन में दिख रही है। 24 जनवरी यानी बुधवार को ईडी की टीम ने नॉर्थ 24 परगना में फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर छापेमारी की है। टीएमसी नेता जिला परिषद सदस्य शेख शाहजहां के घर पर ये छापेमारी की जा रही है। इस दौरान टीम वीडियोग्राफी भी कर रही है। इसी के साथ टीएमसी नेता की मुश्किलें अधिक बढ़ गई है।
राशन घोटाला मामले में जांच के लिए छापेमारी करने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के मामले को सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ छापेमारी की है। टीम पश्चिम बंगाल में शाहजहां शेख के घर पहुंची है। कई दिन पहले भी शाहजहां शेख के घर पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला हुआ था। इस हमले में ईडी के अधिकारी घायल हुए थे।