सीआरपीएफ जवान पर 1.80 करोड़ की ठगी का आरोप

लखनऊ। रायबरेली के एक कारोबारी ने जमीन दिलवाने के नाम पर सीआरपीएफ में तैनात रिश्तेदार और सहकर्मी के ससुर पर 1.80 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। फ्रॉड का पता चलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उन्हें शांत रहने के लिए धमकाया गया। एडीसीपी पूर्वी के आदेश पर चिनहट पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

रायबरेली के गदागंज निवासी शिवसागर का ईंट और ऑटो पार्ट्स का कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ हवलदार बृजेश कुमार परिवारीजनों के साथ उनके घर गया पहुंचा था। बातचीत के दौरान पीड़ित ने कारोबार का बढ़ाने के लिए लखनऊ व उसके पास जमीन खरीदने की बात कही।

आरोपी बृजेश ने उन्हें सहकर्मी के ससुर उपेंद्र सिंह का नंबर दिया। बताया कि वह सीएम के भतीजे हैं। वह कम रेट में अच्छी जमीन दिलवा देंगे। उन्होंने उपेंद्र से बात की तो उन्हें सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे भट्ठे के पास जमीन दिखाई गई। जमीन पसंद आने पर बृजेश कुमार व उपेंद्र सिंह ने जमीन की कीमत 82 लाख रुपये प्रति बीघा बताई। एग्रीमेंट के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की।

2024 में आरोपियों ने उनकी मुलाकात जमीन के कथित मालिक से करवाई। इसके बाद शिवसागर ने चेक और नकद से 1.80 करोड़ रुपये आरोपितों को दिए। रुपये लेने के बाद आरोपी एग्रीमेंट करने में टालमटोल करने लगे। शक होने पर पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त जमीन पूर्व में कई लोगों को बेची जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button