अजय देवगन की रेड 2 की एडवांस बुकिंग में आई तेजी

मुंबई। अजय देवगन की ‘रेड 2’ शुक्रवार, 1 मई को रिलीज से पहले काफी चर्चा बटोर रही है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और बीते 24 घंटों में इसमें 116% से अध‍िक की तेजी आई है। प्री-सेल्‍स बुकिंग में आई तेजी को देखकर उम्‍मीद जगी है कि यह बॉक्स ऑफिस पर यह एक अच्छी शुरुआत करने वाली है। साल 2018 में आई सुपरहिट ‘रेड’ के सीक्‍वल में अजय देवगन एक बार फिर से IRS अफसर अमय पटनायक के रोल में नजर आएंगे। जबकि इस बार उनके वाणी कपूर हैं। नेगेटिव रोल में रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं।

राज कुमार गुप्‍ता के डायरेक्‍शन में बनी  रेड 2 का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ, इसके बाद से ही अजय देवगन के फैंस और हिंदी दर्शकों में इस थ्र‍िलर को लेकर उत्‍साह बढ़ा है। जहां तक पिछली फिल्‍म की बात है तो 7 साल पहले ‘रेड’ ने ओपनिंग डे पर 10.04 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। लाइफटाइम इस फिल्‍म ने देश में 103.07 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 154.19 करोड़ का ग्रॉस बिजनस किया था।

रेड 2 की एडवांस बुकिंग में बीते 24 घंटों में 116% की जबरदस्‍त तेजी आई है। मंगलवार को अब इसके 5295 शोज के लिए प्री-सेल्‍स बुकिंग हो रही है। एक दिन पहले सोमवार तक यह संख्‍या 3968 थी। शनिवार को एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे के भीतर ‘रेड 2’ ने 45.16 लाख रुपये की बुकिंग की थी। तब देशभर में केवल 2,338 शोज के लिए 13.7K टिकट बिके थे। सोमवार सुबह यह आंकड़ा 29715 टिकटों का था। अब मंगलवार सुबह तक फिल्‍म के लिए 64300 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

‘रेड 2’ ने खबर लिखे जाने तक एडवांस बुकिंग से 1.83 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि ब्‍लॉक सीटों को जोड़ दें तो कुल 3.25 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग हो चुकी है। देश में फिल्‍म को लेकर सबसे अध‍िक क्रेज दिल्‍ली-एनसीआर, महाराष्‍ट्र, गुजरात, हैदाराबाद, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान सर्किट में दिख रहा है। बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड 2’ पहले दिन कितनी कमाई करेगी, इसका सही-सही अंदाजा एडवांस बुकिंग की फाइनल कमाई के बाद ही लग पाएगा। हालांकि, अजय की फिल्‍मों की ऑन स्‍पॉट बुकिंग भी अच्‍छी खासी संख्‍या में होती है। अभी दो दिन और प्री-सेल्‍स बुकिंग होनी है, ऐसे में इतना तो तय समझा जा रहा है कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर 10-12 करोड़ की कमाई जरूर करेगी। अगले 48 घंटों में अगर एडवांस बुकिंग की रफ्तार और तेज होती है तो कमाई का यह आंकड़ा 15 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पिछले साल आई ‘सिंघम अगेन’ ने की थी। रोहित शेट्टी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘रेड 2’ यकीनन इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगी। लेकिन यह अजय की टॉप-5 ओपनिंग करने वाली फिल्‍मों में जगह जरूर बना सकती है। रेड 2 के पास मौका है कि वह ‘दृश्‍यम 2’ को पछाड़कर अजय देवगन की 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्‍म बन सके। हालांकि, इसके लिए इसे एडवांस बुकिंग और ऑन स्‍पॉट बुकिंग दोनों में दमदार प्रदर्शन करना होगा। ‘रेड 2’ भी ‘दृश्‍यम 2’ की तरह एक सुपरहिट फ्रैंचाइजी फिल्‍म है, इसलिए इसे भी अपनी पिछली फिल्‍म की पॉपुलैरिटी का फायदा मिलेगा। हालांकि, ऐसा होता है या नहीं, यह जानने के लिए हमें तीन दिनों का इंतजार और करना होगा।

Usually, this much stock on an offering that is priced below the last close will take the stock down to around where the offering was priced. Met achteraf betalen kunt u binnen vijf dagen na de levering van de vertaling het bedrag via creditcard, bankoverschrijving of Paypal voldoen.

Related Articles

Back to top button