सर्जरी करवाकर पहले से और अधिक खूबसूरत हुईं फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 19 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान करीबी दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. सुष्मिता ने बर्थडे से पहले फैंस को बताया था कि वह सर्जरी करवाने जा रही हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलग लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/CWdeBjFINZO/

सुष्मिता को पहचानना हुआ मुश्किल
वीडियो में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने नए हेयर स्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने सनग्लासेस पहन रखे थे. उनका लुक पहले से काफी बदल गया है. वीडियो में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) कहती हैं, ‘हेलो दोस्तों, मेरे जन्मदिन को शानदार बनाने के लिए आप लोगों का दिल से शुक्रिया. यह मेरा नया लुक है. मैं जानती हूं कि जब मैंने सर्जरी के बारे में बताया था तो बहुत से लोग पैनिक हो गए थे, लेकिन मैं ठीक हूं. भगवान की दया से सबकुछ ठीक है. मैं बेहतर हो रही हूं और इसमें थोड़ा समय लगता है. उम्मीद है कि आप लोगों को मेरे बाल अच्छे लगेंगे. आप लोगों को ढेर सारा प्यार’. सुष्मिता सेन  (Sushmita Sen) सर्जरी के बाद पहचान में नहीं आ रही हैं. 

फैंस को कहा- शुक्रिया
इससे पहले सुष्मिता  (Sushmita Sen) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विशेज के लिए फैंस को धन्यवाद कहा था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बर्थडे को इतना यादगार बनाने के लिए आप सभी बड़े दिलवालों को थैंक्यू. कभी ना खत्म होने वाली शुभकामनाएं और आपका आशीर्वाद मुझे मिला. इस बर्थडे पर मुझे लग रहा है कि मानों मेरा दोबारा जन्म हुआ, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं सकती हूं. एक सीक्रेट आप लोगों से शेयर करना चाहती हूं कि मैंने ‘आर्या 2′ (Aarya 2) की शूटिंग पूरी कर ली है और चेकअप के लिए गई थी. 16 नवंबर को मेरी सर्जरी हुई थी, जो सफल हुई. हर दिन के साथ मैं बेहतर हो रही हूं। मैं आपके प्यार को महसूस कर सकती हूं. इसी तरह अपना प्यार मुझ पर बनाए रखे’. 

आर्या 2′ में नजर आएंगी सुष्मिता
बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)  काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रही हैं. उन्होंने साल 2019 में वेब सीरीज ‘आर्या’ से वापसी की थी, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया. यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. अब इस सीरीज की सफलता के बाद ‘आर्या 2’ में सुष्मिता सेन नजर आएंगी. हाल ही में ‘आर्या 2’ (Aarya 2) का टीचर लॉन्च किया गया था, जिसमें वह अलग लुक में नजर आईं.

Related Articles

Back to top button