
वाराणसी। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से विपक्ष के तमाम दलों ने सरकार के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। सर्वदलीय बैठक के बाद सभी दलों ने सरकार के हर फैसले में साथ देने का निर्णय लिया था लेकिन समय बीतने के साथ अब विपक्षी दल कार्यवाही की बात को लेकर सरकार से सवाल पूछना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक खिलौने रूपी हवाई जहाज पर नींबू मिर्च लटकाकर एक तंज कसा। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी सामने आई और इससे किनारा करते हुए सीडब्ल्यूसी के बयान को पार्टी का आधिकारिक स्टैंड बताया और अजय राय के बयान से किनारा कर लिया।
प्रियंका गांधी के बयान पर अजय राय से सीधा सवाल पूछा। आपके नींबू मिर्च वाले वीडियो से प्रियंका गांधी सहमत नहीं है और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी के रेजोलुसन के हिसाब से आतंकवादी हमले मामले में सरकार के साथ है इस पर आपका क्या कहना है? तब अजय राय ने कोई सीधा जवाब ना देते हुए कहा कि मैंने जो कहा है वो जनता की आवाज है।
अजय राय से पूछा कि एक ओर आप राफेल से हमला कर निर्णायक लड़ाई की बात कर रहे है वही दूसरी ओर पंजाब से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते है। इस पर अजय राय ने कहा कि मैं कोई राष्ट्रीय प्रवक्ता नही हूँ जो उनके किसी बयान पर टिप्पणी कर सकूं लेकिन मैंने वीडियो के माध्यम से बस जनभावना की बात कही है।
एक आम आदमी यही सवाल पूछ रहा है कि पहलगाम में 28 आम पर्यटकों की हत्या हो गयी इस पर सरकार में उन आतंकवादियों को अब तक अंजाम तक क्यों नहीं पहुंचाया, ये जायज सवाल है जो देश के हर गली, चौराहे , घर में लोग एक दूसरे से चर्चा कर रहे है।