जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। श्रीनगर के बटवारा में झेलम नदी में एक नाव डूब गई है। इस नाव में कई यात्री और स्कूली बच्चे सवार थे। माना जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से अब तक तीन बच्चे लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 12 लोगों को बचाया गया है। बचाए गए लोगों में अधिकतर बच्चे शामिल है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा जा रही थी। इस नाव में 12 स्कूली बच्चे सवार थे। नाव पलटने के बाद चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमडीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।