यूपी के आईएएस और आईपीएस आज होने जा रहे रिटायर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में 30 अप्रैल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज के दिन आईएएस से लेकर आईपीएस और पीसीएस से लेकर पीपीएस लेवल के अधिकारी रिटायर हो रहे हैं। इन अधिकारियों का सेवाकाल पूरा होने के बाद यूपी में जल्द ही तबादलों का सिलसिला जारी हो सकता है। यानी जो भी अधिकारी आज के दिन रिटायर हो रहे हैं, उनके स्थान पर जल्द ही नए ईमानदार अधिकारियों की तैनाती की जा सकती है।

दरअसल यूपी के 2 आईएएस, 4 आईपीएस, 4 पीपीएस और 3 पीसीएस अधिकारियों का आज आखिरी दिन है। इन सभी अधिकारियों का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है। रिटायर होने वालों में दो सीनियर आईएएस अफसर भी शामिल हैा। अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग और 1987 बैच के आईएएस अरुण सिंघल रिटायर हो रहे हैं। मोनिका एस गर्ग मौजूदा समय में कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात हैं। अब उनके रिटायर होने के बाद नए कृषि उत्पादन आयुक्त की तलाश शुरू हो गई है। इस रेस में कई सीनियर अधिकारी शामिल हैं।

इसके साथ ही आज 4 सीनियर आईपीएस अधिकारी भी रिटायर हो रहे हैं। इसमें एक एडीजी, दो आईजी और एक डीआईजी लेवल के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। एडीजी पीटीसी के पद पर तैनात रहे अजय आनंद का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है, जिसके कारण आज उनका आखिरी दिन है। साथ ही आईजी बरेली की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. राकेश कुमार, आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन योगेश सिंह और डीआईजी लॉजिस्टिक राधेश्याम का कार्यकाल भी आज पूरा हो रहा है।

इसके अलावा 3 पीसीएस और 4 पीपीएस अधिकारी भी आज रिटायर हो रहे हैं। जो पीसीएस अधिकारी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं, उनमें विजय शंकर दुबे, रामजी लाल और दिनेश कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। साथ ही 4 पीपीएस अधिकारियों में राजेश कुमार राय, धनंजय मिश्रा, सुनीता सिंह और विनोद कुमार दुबे का नाम शामिल है। इस तरह यूपी की नौकरशाही में कई जिम्मेदार अधिकारियों का आज आखिरी दिन है। वहीं आने वाले दिनों में योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस चल सकती है। रिटायर हो रहे अधिकारियों की जगह नई तैनाती के साथ ही कई अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button