
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर एक्स पर कुछ पोस्ट किए थे। इसमें उन्होंने भारतीय कप्तान की फिटनेस पर सवाल उठाए। इसके साथ ही रोहित को शमा ने अब तक का सबसे कम प्रभावशाली भारतीय कप्तान भी बता दिया। इस बयान के बाद खूब बवाल मचा। अब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रोहित शर्मा ही जीत के हीरो रहे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शमा मोहम्मद से सवाल दागे हैं। योगराज सिंह ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि एक तो हम जीते हैं और दूसरा कि आलोचक जब श्रीलंका में सीरीज हारे, न्यूजीलैंड से हार, ऑस्ट्रेलिया में हारे तो किसी ने कसर नहीं छोड़ी। फिर ये दिखा दिया कि दो साल में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप हमने जीती है। घर आकर कोई ट्रॉफी दे नहीं गया। मेहनत करके बच्चों ने जीती है।’योगराज सिंह ने आगे बात करते हुए कहा- मैं तमाम लोगों से पूछना चाहता हूं जो बोल रहे थे कि रोहित शर्मा फिट नहीं है, मोटा है। उन मैडम से जरा पूछना, तुम्हारी फिटनेस का क्या हाल है मैम योगराज सिंह पूछ रहा था। विचार नहीं दिया अब। आया नहीं तुम्हारा विचार।’
योगराज सिंह ने समझाया कि हर किसी को बॉडी अलग होती है। कई पतला है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो फिट है। योगराज सिंह ने आगे कहा- वो अगर फिट नहीं है तो ऐसे खेल रहा है। अगर वो फिट हो गया तो फिर क्या होगा। हर आदमी की बॉडी अपनी अपनी होती है। अपने कई ऑस्ट्रेलियन देखे होंगे, डेविड बून जैसे तगड़े-तगड़े। कईयों के तो पेट भी निकले हुए हैं। ये नहीं है कि पतला आदमी जो होता है वो फिट होता है।
The average score when these teams meet in Dunedin is : Highlanders 32 Stormers.