
लखनऊ। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है । यूपी बोर्ड रिजल्ट से संबंधित ऑफिशियल अपडेट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर जारी किया है। 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की मदद से यूपी बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की है। यहां पर देखिए यूपी बोर्ड रिजल्ट के आंकड़े, पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट, 10वीं 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड लिंक और दूसरे अपडेट्स, जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी किए गए हैं।
सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम में बालिकाओं का पास प्रतिशत छात्रों से 7.21 प्रतिशत ज्यादा है। संस्थागत छात्रों का पास प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के पास प्रतिशत से 21.29 प्रतिशत ज्यादा है। हाईस्कूल के आंसर शीट का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों की ओर से संपन्न होगा। अंकीय विषयों की परीक्षा में विभिन्न के अन्तर्गत 3682 परीक्षार्थी शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के जेलों में बंद कैदियों ने भी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी। अलग-अलग जिलों में बंद 94 बंदियों ने यूपी हाई स्कूल एग्जाम दिया था, इनमें से 91 पास हुए। यानी 96.81 फीसदी पास हुए। वहीं, 105 कैदियों ने यूपी इंटर एग्जाम दिया था। इनमें से 91 (86.67 फीसदी) कैदी पास हुए हैं।
Hadeehhhh andai waktu bisa dihentikan seperti novel :P And for last. Geology is an extremely visual subject, and In Search of Ancient Oregon is a beautifully Finance Director Ann Dyer presenting finance report to commision at November meeting.