
सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले में हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक महिला यात्री की मौत हो गई और उनके बेटे का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी किशोरी देवी (58) अपने बेटे प्रदीप महतो और बेटी सरिता के साथ छपरा से हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में चंडीगढ़ जाने के लिए सवार हुई थीं। बेटी सरिता के अनुसार जब ट्रेन वाराणसी से निकली तो उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी।
आरपीएफ ने बताया कि सुलतानपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते किशोरी देवी बेहोश हो गई और उनके बेटे का भी स्वास्थ्य बिगड़ गया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर तत्काल दोनों को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी देवी को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉ. विकास ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक गर्मी के कारण तबीयत खराब हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी। आरपीएफ प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है।
I would have thought that the higher dose may have upped my levels. When it is not used to make more EPS, foam scrap can be turned into clothes hangers, park benches, flower pots, toys, rulers, stapler bodies, seedling containers, picture frames, and architectural molding from recycled PS.