
मऊ। मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के एक गांव के पास सड़क दुर्घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गयी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घोसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दिनेश दत्त मिश्र ने बताया कि एक स्कॉर्पियो बनारस की तरफ जा रही थी। कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला गांव के समाने मोड़ पर एक भारी टैंकर असंतुलित होकर स्कॉर्पियो पर पलट गया।
घटना में स्कॉर्पियो सवार मां-बेटे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें बुलडोजर और हाइड्रा मशीन की मदद से कार से बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मां गायत्री को मृत घोषित कर दिया। घायल बेटे प्रशांत पांडेय की गंभीर स्थिति को देखते हुए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सीओ ने बताया कि पीड़ित वाराणसी के थाना लक्सा वाराणसी के रहने वाले हैं। मां-बेटे मधुबन तहसील के सूरजपुर में अपने पैतृक गांव आए हुए थे और शाम को वापस बनारस के लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।