Trending

इंडिया समूह ने पीएम मोदी का आत्मविश्वास तोड़ा : खड़गे

श्रीनगर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इंडिया समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मविश्वास तोड़ दिया है और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को उन्हें एक और झटका देना है। श्री खड़गे तथा श्री गांधी ने गुरुवार को यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू- कश्मीर देश का एकमात्र राज्य है जिसे मनमानी कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है और अब यहां के लोगों को विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देना है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। अगर जम्मू-कश्मीर में किसी ने निडरता से काम किया है, तो वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है। मैं जानता हूं, आपको क्या सहना पड़ता है। इसके बाद भी आप कांग्रेस की विचारधारा के लिए लड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि आपने पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में दी है। मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दुख-दर्द और डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है। जिस डर में आप जीते हैं, जो दुख आप सहते हैं, उसे खड़गे जी, मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी मिटाना चाहते हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए संभावित चुनाव- पूर्व गठबंधन के वास्ते गुरुवार को यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व से मुलाकात की। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के तत्काल बाद गांधी और खरगे यहां गुपकार रोड पर स्थित फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के आवास पर गए।

कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दौरे पर आए गांधी और खड़गे विधानसभा चुनाव के लिए संभावित चुनाव-पूर्व गठबंधन पर चर्चा करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। नेता ने कहा कि दोनों दल गठबंधन के लिए स्थानीय स्तर पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीट पर तीन चरण… 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। चार जून को मतगणना होगी। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

श्री गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं-हमें ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है। हम सभी मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे। भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इंडिया समूह के साथ खड़ी हो गयी।

उन्होंने इंडिया समूह के नेताओं को बधाई दी और कहा कि गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई। इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया है। कांग्रेस और इंडिया की विचारधारा ने, मोहब्बत और एकता ने नरेंद्र मोदी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को तोड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button