ममता बनर्जी और INDIA की राहें आखिर क्यों जुदा हुईं? ऐसा क्या बात थी, जो ममता बनर्जी को पसंद नहीं आईं और उन्होंने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा करके कांग्रेस को झटका दिया। एकला चलो का नारा देकर अपने इरादे स्पष्ट किए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और INDIA की राहें जुदा हो गई हैं। बीते दिन ममता बनर्जी ने प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा करके कांग्रेस को झटका दिया। ममता ने बेहद अनोखे अंदाज में प्रत्याशियों की घोषणा की। उन्होंने विशाल रैली बुलाकर एक-एक करके उम्मीदवारों को जनता के सामने पेश किया।
उन्होंने ‘एकला चलो’ का नारा देकर अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए। इससे INDIA गऔर कांग्रेस के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं, लेकिन ममता बनर्जी और कांग्रेस की राहें अलग-अलग क्यों हुईं? राजनीतिक विशेषज्ञों ने इसके पीछे कई वजहें बताईं, लेकिन इस रिपोर्ट में सुनिए कि आखिर ममता बनर्जी को क्या नहीं मिला, जो उन्होंने INDIA से किनारा कर लिया?