
प्रतापगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला करके 26 पर्यटकों को गोली मार दी। आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदनाए व्यक्त की हैं। इन पर्यटकों में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी भी हैं। उनकी 12 फरवरी को शादी हुई थी। आतंकवादियों के इस कायराना हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख और प्रतापगढ़ कुंडा के एमएलए रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने इस हमले को लेकर टिप्पणी की है।
उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में हिन्दू तो पहले ही मारे काटे जा चुके हैं, जो जान बचाकर भागने में सफल रहे वे अपने ही देश में आज भी शरणार्थी हैं। अब अपने पर्यटक भाई-बहनों से कहना चाहूंगा कि जब हम अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घुमाने ले जाते हैं तो न सिर्फ अपने परिवार के जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, इतना ही नहीं हम अनजाने में अपने ही ख़िलाफ़ छिड़े ‘जेहाद’ को अपनी ही जेब से फ़ंड करते हैं। डल झील में नावों पर सपरिवार सेल्फी लेकर हम विश्व को ये संदेश देते हैं कि कश्मीर में अमन चैन है, लेकिन आज फिर एक बार असलियत सबके सामने आ गयी।
इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है, कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है, और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं, ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, ख़रीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं।
जिन पर्यटकों की उनके परिजनों के सामने बर्बर हत्या की गयी उनकी पैंट उतरवा कर आतंकवादियों ने ये तय किया कि वो मोमिन है या क़ाफ़िर। कलावा देख के और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है।
All in all, I think it's not that bad but it will never manage to be as stunning as the other epic movies like Braveheart and Gladiator. Sina TZ Very nice place with friendly host who did all she could to make our stay comfortable! Maulana Madni of the Jamiat Ulema echoes this in the article, stating that " Homosexuality is a crime according to scriptures and is unnatural.