
चेन्नई। दिग्गज म्यूजिशियन कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है। ऐसे में अब रहमान की वाइफ ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सायरा ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है।
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने पिछले साल नवंबर में अलग होने की घोषणा की थी। सायरा बानो ने अब एडवोकेट वंदना शाह के माध्यम से एक बयान जारी किया है, जो उन दोनों की वकील हैं। बयान में कहा गया है, ‘मैं उनके (एआर रहमान) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है। उनको डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी। भगवान की कृपा से अब वह ठीक हैं।’
रहमान की पत्नी ने आगे कहा, ‘मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हमने आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें तनाव में नहीं डालना चाहती थी। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी पूर्व पत्नी न कहें…।’
बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद पिछले साल अलग होने की घोषणा की थी। वंदना ने एक पोस्ट शेयर कर अलग होने की बात की थी। उस पोस्ट में लिखा था, ‘शादी के कई सालों के बाद, सायरा और उनके पति, एआर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में तनाव के बाद आया है।’ इस जोड़े ने 1995 में शादी की और तीन बच्चों – खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं।