
लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत देश भर में विपक्ष की ओर से हाल में संसद के दोनों सदनों से पास वक्फ कानून के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच वार-पलटवार भी जारी है। विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी क्रम में बीजेपी यूपी में घर-घर जाकर लोगों को वक्फ संशोधन बिल के फायदे बताएगी। इसको लेकर आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने विपक्षी दलों खासकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उनके निशाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी रहे।
दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर बढ़ी तनातनी के बीच भारतीय जनता पार्टी वक्फ सुधार जनजागरण अभियान-2025 का आयोजन कर रही है। मंगलवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर में अवध क्षेत्र की बैठक हुई है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांगेस, सपा और टीएमसी पर जोरदार हमला बोला है। केशव ने कांग्रेस पर देश में और सपा पर यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ संशोधन बिल को कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश के अंदर माहौल खराब करना चाहती है। यूपी के अंदर कांग्रेस के मुख्य दरबारी व सपा मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। केशव ने कहा कि इसी तरह पश्चिम बंगाल के अंदर टीएमसी जो सरकार का नेतृत्व कर रही है, उन्होंने वहां माहौल खराब करके रखा है। मुर्शिदाबाद में जिस तरह से दंगा हुआ और हिंदुओं की हत्या होने के कारण उन्हें पलायन करना पड़ा है। ये तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दलों की एक साजिश है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के मुसलमान का वक्फ संशोधन बिल को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर सपा की साइकिल चल जाती थी और जहां कहीं भी कांग्रेस का पंजा दिखाई दे जाता था, उन मुस्लिम बूथों पर भी बीजेपी के सुशासन, विकास और वक्फ संशोधन बिल लाने के लिए कमल खिलेगा।
साथ ही केशव मौर्य ने कहा कि इस बिल में बदलाव से लाखों गरीब मुस्लिमों की तरक्की का नया रास्ता खुलेगा। विपक्षी दलों के समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अब जनजागरण की ताकत के आगे टिक नहीं पाएंगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधी दलों पर हमला बोला हैं। केशव ने लिखा कि वक्फ संशोधन बिल से माफिया कांप रहे हैं, सपा-कांग्रेस में खलबली मची है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के 90% मुसलमानों की भलाई के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। वक्फ संशोधन बिल न सिर्फ पारदर्शिता लाएगा। बल्कि वक्फ बोर्ड की आड़ में सालों से चल रही माफियागिरी पर लगाम लगाएगा।
बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र दलित, पिछड़ा और महिला विरोधी है, उनका जब इतिहास खंगालेंगे तो रामजी लाल सुमन का बयान प्रदेश की हर बेटी का अपमान है। जो बेटी इस घटना से पीड़ित है उसको लेकर इस तरह का घटिया बयान देना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव वास्तव में दलितों के हितैषी है तो सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई करें।
Video: Graphic photo of farook dead Farook and Malik: How did they become killers? Internal and external molds are often found in association, however, particularly if slightly acidic ground water has dissolved away the calcitic or aragonitic shells, but left behind the surrounding siliciclastic sedimentary rock. El Mirador became our home away from homewe used it a base of operations while traveling through Chile, always returning there from our trips.