वीरेन मर्चेंट 750 करोड़ नेटवर्थ, कई कंपनियों के निदेशक

भारत के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी  के नाम से हम सभी परिचित हैं, लेकिन उनकी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट  के पिता वीरेन मर्चेंट के बारे में हममें से कई लोग नहीं जानते होंगे। वीरेन मर्चेंट भी अंबानी की तरह एक बिजनेसमैन हैं। उनकी दोनों बेटियां राधिका और अंजलि मर्चेंट ने भी बिजनेस में अपना एक अलग नाम कमाया है। आइए, वीरेन मर्चेंट के बारे में जानते हैं…

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे  अनंत अंबानी के ससुर यानी वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। इसके अलावा, वे कई कंपनियों के निदेशक भी हैं। इसमें एनकोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर नेचुरल पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड, जेडवाईडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड और सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

वीरेन मर्चेंट को सुर्खियों में रहना पसंद नहीं है। वे अपनी निजी और व्यावसायिक जिंदगी को खबरों में नहीं लाना चाहते। बताया जाता है कि उनकी नेटवर्थ 755 करोड़ रुपये है। वीरेन की बेटी अंजलि मर्चेंट ड्राईफिक्स की को-फाउंडर हैं, वहीं राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं।

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कुछ ही दिन में शादी होने वाली है। प्री-वेडिंग फंक्शन मुकेश अंबानी के होमटाउन जामनगर में रखा गया है। प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत एक मार्च से होगी, जो तीन मार्च तक चलेगा। अनंत और राधिका ने पिछले साल सगाई की थी।

Related Articles

Back to top button