विराट बना सकते हैं सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का यह 18वां सीजन है। सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। केकेआर और आरसीबी के बीच 17 साल पहले भी टूर्नामेंट के पहले सीजन में ओपनिंग मैच खेला गया था,लेकिन अब काफी बदल चुका है। खास तौर से आरसीबी के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के लिए। विराट कोहली के लिए आईपीएल का 18वां सीजन बहुत ही खास होने वाला है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 विराट कोहली के लिए शानदार रहने वाला है। खास तौर से कई रिकॉर्ड विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं। उनमें से एक है टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का। विराट कोहली इस फॉर्मेट में अब तक कुल 12886 रन बना चुके हैं। 13000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए विराट को सिर्फ 114 रन की जरूरत है। केकेआर के खिलाफ अगर विराट कोहली का बल्ला चला और वह शतक लगाने में सफल रहे तो शायद 18वें सीजन के ओपनिंग मैच में ही 13 हजार पूरा सकते हैं। ऐसा करने वाले फिर विराट पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने टी20 क्रिकेट में 14562 रन बनाए हैं।

विराट कोहली का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग में खूब गरजा है। यही कारण है कि वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में विराट के निशाने दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड फिफ्टी प्लस पारी का होगा। विराट कोहली इस इस सीजन में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट अब तक कुल 63 बार फिफ्टी प्लस की पारी खेल चुके हैं। वहीं इस मामले में डेविड वॉर्नर 66 फिफ्टी प्लस पारी के साथ पहले स्थान पर हैं। ऐसे में 4 फिफ्टी प्लस पारी खेलते ही विराट कोहली डेविड वॉर्नर से आगे निकल जाएंगे।

विराट कोहली के पास इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मौका होगा कि वे टी20 फॉर्मेट में शतकों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़े। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 9 शतक लगा चुके हैं। वहीं बाबर आजम के नाम इस फॉर्मेट में 11 शतक है जबकि क्रिस गेल 22 शतक के साथ पहले स्थान पर हैं। ऐसे में विराट के पास कम से कम बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है।

विराट कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में बाउंड्री लगाने के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली के पास इस बार मौका होगा कि वह 1000 बाउंड्री के आंकड़े तक पहुंचे। विराट आईपीएल में अब तक 705 चौके और 272 छक्के के साथ कुल 977 बाउंड्री लगा चुके हैं। ऐसे में 1000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए विराट को सिर्फ 23 बाउंड्री की जरूरत होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली आउटफील्ड में कैच लेने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं। विराट कोहली ने अब तक कुल 252 मैचों में 114 लपके हैं। विराट के पास मौका होगा कि अपने शानदार फील्डिंग से वह 18वें सीजन में 150 कैच लेने के आंड़के को पार करें।

Related Articles

Back to top button