गांवों ने मतदान का बहिष्कार किया

पंजाब के लुधियाना जिले के छह गांवों ने यहां बनने वाले गैस संयंत्र के विरोध में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया क्योंकि उनका मानना है कि इससे भूमिगत जल और हवा प्रदूषित होगी तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा होंगी।

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में शनिवार को पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर हुए मतदान का भूंदड़ी, गाजीपुर, घुंगराली राजपुतान, किशनगढ़, नवां पिंड और मुश्कद्दाबाद गांव के लोगों ने बहिष्कार किया।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारती किसान यूनियन (एकता दकौंडा) के नेता जगतार सिंह और इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ये ग्रामीण पिछले 32 दिनों से संयंत्र के खिलाफ धरना दे रहे हैं।

ग्रामीणों को यह संदेह है कि बायोगैस संयंत्र की स्थापना से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होंगी और इससे भूमिगत जल और वायु प्रदूषण भी होगा। उन्होंने कहा कि जब तक इस संयंत्र का निर्माण बंद नहीं किया जाएगा तब तक वे धरना पर बैठे रहेंगे।

Related Articles

Back to top button