
मुंबई। साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ जिसे हिंदी में ‘साम्राज्य’ नाम से रिलीज किया गया है। इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा धीमे कमाई कर रही है। अब इस बीच इस फिल्म को तमिलनाडु के मदुरै और त्रिची जैसे इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ा। तमिल समर्थक नेताओं ने श्रीलंकाई तमिलों को कथित रूप से गलत तरह से दिखाए जाने की आलोचना करते हुए फिल्म के बैन करने की भी मांग की है।
तमिल समर्थक पार्टी ‘नाम तमिलर काची के कार्यकर्ताओं ने त्रिची के सिनेमाघरों के बाहर ‘किंगडम’ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म के दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। एनटीके के राज्य प्रचार सचिव सरवनन ने कहा कि यह फिल्म लिट्टे के लड़ाकों और ईजाम तमिलों का अपमान करती है। उन्होंने 30 साल तक संघर्ष किया और शहीद हुए, लेकिन उन्हें पहाड़ी इलाकों में रहने वाले गुलामों के रूप में दिखाया गया है।
यह ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश है और हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते। उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है और कई लोग अभी भी लापता हैं। नाम तमिल काची उन्हें ठेस पहुंचाने वाले ऐसे काम नहीं कर सकता। प्रदर्शनकारियों ने ज़िले के एक प्रमुख थिएटर प्रबंधक से भी मुलाकात की, जिसके बाद ‘किंगडम’ के बैनर हटा दिए गए। फिल्म को लेकर बढ़ते विरोध के बीच तमिलनाडु में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। जिसके बाद अब यह मामला बड़ा बनता जा रहा है।