UP Weather Alert: दक्षिण यूपी में भारी बार‍िश की संभावना, अन्‍य ह‍िस्‍सों में होगी बूंदाबांदी, बदलेगा मौसम

Heavy Rain Alert In UP छ‍िटपुट बार‍िश के बाद यूपी में बढ़ी उमस और गर्मी अब लोगों को परेशान कर रही है। वहीं मौसम व‍िभाग ने प्रदेश के दक्षिणी भाग में बार‍िश के आसार जताये हैं। इसी के साथ प्रदेश के अन्‍य ह‍िस्‍सों में आइएमडी ने बूंदाबांदी की संभावना जताई है। नौ ज‍िलों में झमाझम बार‍िश तो 10 से अध‍िक ज‍िलों में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश होगी।

लखनऊ, जासं। UP Weather Update भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे यूपी को झमाझम बार‍िश से राहत म‍िलने की उम्‍मीद कुछ ह‍िस्‍सों में ही नजर आ रही है। कानपुर लखनऊ सह‍ित कई ज‍िलों में सुबह से तेज धूप बादलों के साथ लुकाछ‍िपा का खेल रही है। जो लोगों को पसीने से तरबतर कर रहा है। सोमवार की सुबह से ही कड़कती धूप और छिटपुट बादलों की आवाजाही से चिपचिपी गर्मी का मौसम है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ट्रफ के कारण मध्यम से भारी बारिश हो सकती है अन्य प्रदेश भर में बूंदाबांदी से हल्की बरसात के पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन (हवा में कम दबाव का क्षेत्र) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों की ओर है। इसके कारण अगले दो दिनों में प्रयागराज सोनभद्र और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी से छिटपुट बारिश के आसार हैं।

रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक होकर 35.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ प्रदेश भर में बदली और छिटपुट बारिश के चलते अधिकांश जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम पर ही दर्ज हुआ है। सर्वाधिक तापमान हरदोई में 37.5 और कानपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी छिटपुट बढ़त दर्ज की गई है सबसे कम तापमान बरेली में 24.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बरसात हो सकती है। मध्य प्रदेश से सटे जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही रहती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी

सोमवार को प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ललितपुर, झांसी, औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, महोबा और जालौन में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश के लिए चेतावनी जारी है।

Related Articles

Back to top button