यूपी विधानसभा में बीजेपी के दो विधायकों में झड़प

लखनऊ। यूपी विधानसभा में पिछले 24 घंटे से ‘विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्‍यूमेंट 2047’ मुद्दे पर चर्चा चल रही है। इस बीच, गुरुवार सुबह सदन में बीजेपी के दो विधायकों राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्‍तव में ही झड़प शुरू हो गई। बोलने का समय याद दिलाने को लेकर बहस शुरू हो गई। हाथापाई तक मामला पहुंचने ही वाला था कि अन्‍य विधायकों ने बीच-बचाव किया। बीजेपी विधायकों का झगड़ा देखकर सपा विधायकों ने तंज भी कसा। उन्‍होंने कहा कि जब ये लोग विजन पर लड़ रहे हैं तो इनका विजन क्‍या होगा?

यूपी विधानसभा में बीते 24 घंटे से हो रही विजन डॉक्यूमेंट पर हो रही चर्चा पर सीएम योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस पर अपने विचार रखे हैं। मैं सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के प्रारंभ में सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। यह जरूरी है कि सदस्य इसमें भाग लें और इसमें रुचि लें। इस चर्चा ने 24 घंटे में साबित किया है कि भले ही हमारी विचारधारा अलग हो पर प्रदेश के विकास के लिए हम सभी साथ हैं। ये इस चर्चा से संदेश निकला है।

Related Articles

Back to top button