यूपी पंचायत चुनाव : अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को होगी जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। इसको लेकर मतदाता सूची में संशोधन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 18 जुलाई से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। इसके साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तारीखों पर भी मंथन करना शुरू कर चुका है। अगले साल मार्च-अप्रैल में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही प्रदेश में पंचायती चुनाव के जरिए तमाम राजनीतिक दल अपनी पकड़ जमीन पर मजबूत दिखाने की कोशिश करेंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले यह एक बड़ा मौका तमाम दलों के पास है।

यूपी पंचायत चुनाव 2026 के लिए तैयारियों की शुरुआत मतदाता सूची पुनरीक्षण से होने वाली है। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने कहा कि किसी ग्राम पंचायत का आंशिक भाग अन्य ग्राम पंचायत या नगर निकाय में शामिल होने पर विलोपन और मतदाता सूची प्रिंट कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बीएलओ, पर्यवेक्षकों को कार्य आवंटन की जानकारी, प्रशिक्षण के साथ स्टेशनरी का वितरण 18 जुलाई से 13 अगस्त तक होगा।

राज्य भर में बीएलओ घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण, हैंड रिटेन पांडुलिपि तैयार करेंगे। इसके अलावा एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इसके लिए 14 अगस्त से 29 सितंबर तक की तिथि तय की गई है। 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों की जांच घर-घर जाकर 23 से 29 सितंबर तक की जाएगी।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन एवं संशोधन की प्रक्रिया 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक पूरी कराई जाएंगी। कंप्यूटराइज्ड पांडुलिपियां तैयार करने का कार्य 7 अक्टूबर से 24 नवंबर तक पूरा कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी से भी निपटने की तैयारी कर रहा है।

आयोग की ओर से मतदान केंद्रों एवं स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, वार्डों की मैपिंग का कार्य 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरा कराया जाएगा। 5 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। एक जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी करने युवाओं के दावे और आपत्तियों को 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा। इनका निस्तारण 13 से 19 दिसंबर तक होगा।

युवा वोटरों की लिस्ट का कंप्यूटराइजेशन और मूल मतदाता सूची में उनको यथास्थान शामिल करने की कार्रवाई 24 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक होगी। मतदाता सूची को डाउनलोड और फोटोकॉपी कराने की कार्रवाई 9 से 14 जनवरी 2026 तक होगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

यूपी चुनाव 2027 से पहले पंचायत चुनाव 2026 सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। तमाम राजनीतिक दलों को इस चुनाव के जरिए जमीन पर अपनी ताकत दिखाने का मौका होगा। पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर कितना मजबूत है, यह पंचायत चुनाव से दिखेगा। साथ ही, सत्ता पक्ष और विपक्ष के पास मुद्दों को जमीन पर उतारने का यह मौका होगा। इसके जरिए वह यूपी चुनाव की रूपरेखा तैयार कर सकेंगे। ऐसे में प्रदेश का पंचायत चुनाव काफी महत्वपूर्ण हो गया है। राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दल तक इसकी तैयारी में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button