
लखनऊ। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पांच दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। 31 महीने बाद हुई इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं तो बृजभूषण ने कहा कि कि योगी से उनकी मुलाकात कोई अनहोनी नहीं है। उन्होंने सीएम योगी और उनके गुरु से 56 साल पुराने संबंध बताए थे। बृजभूषण के बाद अब उनके दोनों बेटों कैसरगंज से सांसद करण भूषण सिंह और गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने भी सीएम योगी से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।
सीएम योगी से बृजभूषण परिवार की लगातार हो रही मुलाकातों को पूर्व सांसद की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले सूबे में राजनीतिक हलचल तेज है। निकट भविष्य में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की भी संभावना है। ऐसे में राजनीतिक जानकार उम्मीद जता रहे हैं कि बृजभूषण शायद बेटे के लिए मंत्रिमंडल में स्थान चाहते हैं।
हालांकि हाल में जब उनसे प्रतीक भूषण के मंत्री बनने की संभावनाओं पर मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने कहा था कि इस तरह के फैसले सीएम और पार्टी के निर्णयों के तहत होते हैं। मंत्री पद पर नियुक्ति पार्टी और नेतृत्व की प्राथमिकताओं के हिसाब से तय होती है। यह किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत इच्छा या सिर्फ जनता की पसंद पर निर्भर नहीं करता।
सीएम योगी से मुलाकात को लेकर प्रतीक भूषण का कहना है कि यह क्षेत्र की विकास परियोजनाओं को लेकर हुई थी। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज सीट से सांसद करण भूषण सिंह ने सीएम योगी से हुई मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा-‘आज 5-कालीदास मार्ग, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मंडलीय समीक्षा बैठक के उपरांत भ्राता प्रतीक भूषण जी संग जी संग देवीपाटन मंडल, कैसरगंज लोकसभा और गोंडा विधानसभा क्षेत्र के विकास प्रस्तावों पर मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि इसके बाद जो सियासी अटकलें शुरू हुईं उससे और इन मुलाकातों को लेकर बृजभूषण समर्थकों में काफी उत्साह है। उनका मानना है कि जल्द ही कुछ न कुछ अच्छा देखने को जरूर मिलेगा।