
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा सत्र के बीच राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल में आयोजित हुई पार्टी (बैठक) चर्चा का विषय बन गई है। सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में 40 विधायक शामिल हुए हैं, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल है। साथ ही सपा के बागी विधायकों के भी पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस पार्टी के आयोजन का असली मकसद क्या था, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। एक विशेष जाति के विधायकों की एकजुटता ने सूबे की राजनीति का पारा बढ़ा दिया है।
सोमवार रात को लखनऊ में आयोजित हुई इस पार्टी की चर्चा राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाति के विधायक शामिल हुए थे। हालांकि मुख्यमंत्री पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन फिर भी इस पार्टी की चर्चा खूब हो रही है। वहीं इस पार्टी से जुड़ी एक फोटो भी सामने आई है जिसमें कुटुम्ब परिवार का बैनर लगा हुआ दिखा है। यानी कुटुम्ब परिवार के बैनर तले करीब 40 विधायक इस पार्टी में शिरकत किए थे।
हालांकि इस पार्टी के पीछे की वजह किसी ने ठाकुर रामवीर की ऐतिहासिक जीत को बताया तो किसी ने बर्थडे पार्टी का आयोजन बताया है। सोशल मीडिया पर वायरल पार्टी से जुड़े पोस्टर में बीजेपी विधायक रामवीर सिंह और एमएलसी जयपाल सिंह व्यक्त की तस्वीर लगी है। ठाकुर रामवीर सिंह मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी विधायक है।
उन्होंने उपचुनाव में बहुत लंबे मार्जिन से सपा उम्मीदवार को हराया था। इस जीत को बीजेपी अपनी बड़ी जीत मानकर चल रही है। इस पार्टी यानी बैठक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से लेकर कैबिनेट विस्तार तक से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बैठक में सपा के बागी राकेश प्रताप सिंह समेत तमाम विधायक शामिल थे।