दावोस। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की यात्रा की और इस दौरान स्विस राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति शिखर सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। एमहर्ड ने जेलेंस्की के साथ सोमवार को बर्न में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि स्विट्जरलैंड एक सम्मेलन आयोजित करने के लिए तैयार है। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हम शांति प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अगले कदमों को लेकर गहन विवेचना करेंगे।’’
दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने कहा कि यूक्रेन और स्विट्जरलैंड वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन की तैयारी मंगलवार से ही शुरू कर देंगे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि यह शिखर सम्मेलन कब और कैसे हो सकता है और रूस को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा या नहीं। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य उन सभी कदमों को ऊर्जा देना है जो (युद्ध समाप्त करने के लिए) अब तक उठाए गए हैं।
इसका मकसद यह निर्धारित करना है कि युद्ध का अंत निष्पक्ष होना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कानून की ताकत की पूर्ण बहाली होनी चाहिए।’’ जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की यात्रा के दौरान सोमवार को कई स्विस नेताओं से मुलाकात की और वह मंगलवार को पूर्वी शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे।